रिलायंस जिओ ने शुरू की 5G की सेवा, जाने किन शहरों में शुरू की 5G की सेवा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News राजस्थान: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में रिलायंस जियो की 5G सेवा शुभारंभ किया। शनिवार को इसकी लॉन्चिंग श्रीनाथजी मंदिर में की। इस दौरान उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। नाथद्वारा में 5जी सेवा शुरू हो गई है, ऐसे में अब यहां के लोग तेज इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के कार्यक्रम में की थी। लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि Jio की 5G सेवाएं दिसंबर 2023 तक देश के सभी हिस्सों में पहुंच जाएंगी। हालांकि, अभी Jio 5G की सेवाएं कुछ ही शहरों में शुरू की जाएंगी।

 

जानें 5G के फायदे:

जिन शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत हुई है, वहां पर यूजर्स तेज स्पीड का इंटरनेंट इस्तेमाल कर सकेंगे। 5जी के शुरू होने से वीडियो गेमिंग की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी। माना जा रहा है कि वीडियो गेमिंग कंपनियां जल्द ही गेम्स में नए फीचर एड कर सकते हैं। 5जी से वीडियो कॉलिंग की क्वॉलिटी भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा 2 जीबी तक की फिल्मों को 30 सेकेंड के अंदर डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही 5जी सेवा शुरू होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में भी तेजी के साथ कई परिवर्तन आएंगे।

 

Share this