Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर : सरकंडा के राजकिशोर नगर में गाय ने सड़क पर चल रहे वृद्ध को उठाकर नाली में पटक दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नाली में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज भी लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
सरकंडा के राजकिशोरनगर सूरजमुखी सेक्टर में रहने वाले ओमप्रकाश सिंह (90) रिटायर्ड कर्मचारी थे। उनकी बहू शिक्षिका और बेटा निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। बुधवार की सुबह दोनों अपने काम पर निकल गए। वहीं, ओमप्रकाश सिंह किसी काम से पोस्ट आफिस गए। वहां से काम निपटाकर वे पैदल घर लौट रहे थे। कालोनी में ही सड़क पर दो-तीन गाय खड़ी थी।
ओमप्रकाश मवेशियों के किनारे से निकल रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ से कुछ सामान छूटकर गिर गया। सामान उठाने के लिए वे झुके। इसके बाद जैसे ही वे चलने लगे पीछे खड़ी गाय ने उन्हें उठाकर सड़क किनारे नाली में पटक दिया। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान सड़क पर आवाजाही नहीं थी। इसके कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। थोड़ी देर बाद किसी ने नाली में शव देखकर आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। शव की पहचान के बाद स्वजन को भी इसकी जानकारी दी गई
। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसी वाहन की टक्कर से नाली में गिरने की आशंका पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला। इसमें गाय के मारने से नाली में गिरने की पुष्टि हुई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।