Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में हिट एवं रन प्रकरणों में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी दावा जांच अधिकारी होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, नामनिर्दिष्ट सड़क सुरक्षा से संसक्त लोक या स्वैच्छाया संगठन के एक सदस्य इस समिति के सदस्य होंगे। वहीं साधारण बीमा परिषद द्वारा नामनिर्दिष्ट अधिकारी डिविजन मैनेजर न्यू इंडिया इंश्युरेंस कम्पनी बिलासपुर सदस्य सचिव होंगे।