Share this
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 809 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में क्रिसमस के दौरान जुहू बीच समेत कई इलाकों में उमड़ी भारी भीड़ के बीच मुंबई में कोरोना के ये नए मरीज मिले हैं. हालांकि पिछले दिन रविवार के मुकाबले मुंबई में केस थोड़ा घटे हैं. रविवार को जारी आंकड़ों में मुंबई में 922 केस सामने आए थे. मुंबई में महाराष्ट्र के सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं. मुंबई में भी बीएमसी ने नए साल के जश्न, सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी, होटल-रेस्तरां, बार, क्लब के साथ ही सोसायटी की इमारतों में भी किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन पर रोक लगाई है.