Share this
वनवासी सेवा का 7वां वर्ष —
NV न्यूज़ मुंगेली: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के अंतिम छोर में मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर बसा हुआ वनग्राम भाकुर में प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन की टीम के द्वारा वनभोज ,चिकित्सा शिविर,एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जगन्नाथ मल्टिश्पेश्यलिटी हास्पिटल रायपुर के द्वारा चिकित्सा जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण प्रयास संस्था के माध्यम से किया गया जिसमें 350के लगभग मरीजों की जांच एवं दवा वितरण किया गया,कुई कुकदुर के सरकारी हास्पिटल की टीम भी इस शिविर में हमारे सहयोगी रहे। जगन्नाथ हास्पिटल विगत 7वषोँ से हमारी संस्था के साथ मिलकर लगातार वनवासी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है इस वर्ष भी जगन्नाथ हास्पिटल का योगदान सराहनीय रहा।
चिकित्सा जांच के पश्चात वनभोज हुआ जिसमें संस्था के सदस्यों के द्वारा वनवासियों को बड़े प्रेम से बैठाकर भोजन कराया गया। इसमें 1200के लगभग वनवासी स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिए।
चिकित्सा और भोजन के पश्चात संस्था की टीम के सदस्यों के द्वारा वस्त्र वितरण किया गया जिसमें 120जोडी मोज़ा और200जोडी कन्टटोप दिया गया।
240जोडी चरण पादुका छोटे बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गो को पहनाया गया। 100पीस नौजवानों के लिए जैकेट,100पीस पेंट शर्ट, बच्चियों के लिए 40पीस सलवार सुट,350पीस महिलाओं के लिए साड़ी ,और चार सौ पीस कंबल का वितरण किया गया।
प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन रायपुर शहर से लेकर सुदूर जंगल में बसे वनवासीयों की सेवा लगातार कर रही है। शिक्षा और चिकित्सा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही इस संस्था का प्रथम और अंतिम उद्देश्य है।