ब्रेकिंग:6वीं राष्ट्रीय बधिर टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप,छत्तीसगढ़ और गुजरात के बच्चों के बीच होगा मुकाबला

Share this
N.V. न्यूज़ : टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप आज से कर्नाटक के मैसूर में खेली जा रही है।इस सात दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ सहित 16राज्यों की टीम हिस्सा ले रही हैं।सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ को ग्रुप डी में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ की टीम के कप्तान रायपुर के मूक-बधिर खिलाड़ी आकाश तिवारी हैं।टीम में जीतेन्द्र मरकाम ( उप कप्तान)
अटल सिंह, मिथिलेश देवांगन,थानेश्वर निषाद, तुलेश्वर पटेल अरविंद खलखो,शुभम निषाद, गोपालचंद्र,थानेश्वर नेताम, चंद्रप्रताप,नीरज कुमार, चरणसिंह ठाकुर और राहुल साहू शामिल हैं।कोच और मैनेजर नीलेश सिंह कुशवाहा हैं।
छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मुकाबला कल गुजरात के साथ होगा।20सितंबर को उत्तरप्रदेश और 21सितंबर को कर्नाटक के साथ छत्तीसगढ़ का मैच होगा।22को क्वार्टर फाइनल,23को सेमीफाइनल और 24सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।