Layoffs at Infosys:600 कर्मचारियों को नौकरी से किया बर्खास्त…NV न्यूज़

Share this
NV NEWS-नई दिल्ली – दुनिया भर की कई कंपनियां छंटनी कर रही हैं. अब भारतीय की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) में भी छंटनी की खबर आ रही है. कंपनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (Fresher Assessment) टेस्ट में फेल रहने के बाद सैकड़ों नए कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा गया था, जिसे पास न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
बिजनेस टुडे से बातचीत में अगस्त 2022 में कंपनी में शामिल हुए एक फ्रेशर ने बताया, ‘मैंने पिछले साल अगस्त में इंफोसिस में काम करना शुरू किया था और मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. मेरी टीम के 150 में से केवल 60 लोगों ने FA एग्जाम पास किया था, बाकी हम सभी को 2 हफ्ते पहले टर्मिनेट कर दिया गया था. पिछले बैच (जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) के 150 फ्रेशर्स में से टेस्ट में फेल होने के बाद लगभग 85 फ्रेशर्स को टर्मिनेट किया गया था.”
600 फ्रेशर्स को निकाला गया
सूत्रों के मुताबिक, इंफोसिस ने इंटरनल टेस्ट में फेल होने पर 600 कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है. 2 सप्ताह पहले, फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद 208 फ्रेशर्स को निकाल दिया गया था. पिछले कुछ महीनों में कुल मिलाकर लगभग 600 फ्रेशर्स को फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद नौकरी से हाथ धोना पड़ा.