छापेमारी में मिली 50 पाव देशी शराब, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Share this

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी नैला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को 50 पाव देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालीचरण अधोलिया (26 वर्ष), निवासी कापन वार्ड नं. 12, चौकी नैला जिला जांजगीर-चांपा के रूप में की गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 50 नग देशी प्लेन शराब जब्त की है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ वर्मा व एसडीओपी संदीप मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी नैला प्रभारी की टीम ने ग्राम बोडसरा मेन रोड मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण किया जा सके।

Share this