पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4,194 नए मामले 255 लोगों की मौत

Share this

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,194 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,208 लोग डिस्चार्ज हुए और 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,194 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,84,261 हो गई है। वहीं, 255 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,15,714 हो गई। फिलहाल, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,219 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से 6,208 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,24,26,328 हो गया है।

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 98.70 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.52 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, इस दौरान मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

 

Share this