Share this
जशपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक पादरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पादरी गांव के महिलाओं और बच्चों समेत करीब 50 लोग को इकठ्ठा कर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे. जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पसिया गांव में सोमवार को चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने पादरी अरुण कुजूर, पास्टर बसंत लकड़ा, पास्टर सलमोन तिग्गा और पास्टर दिनो कुजूर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीण हरिराम नागवंशी की शिकायत पर की है. उन्होंने बताया कि नागवंशी ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस महीने की 20 तारीख को ईसाई समुदाय के पादरी और पास्टर गांव के दिलीप नागवंशी के घर चंगाई सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे।