महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिला हितग्राहियों के खातों में अंतरित किए

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नई गति देने वाली राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत आज 22वीं किस्त का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बटन दबाकर राशि अंतरित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना माताओं और बहनों के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ न केवल परिवार बल्कि समाज और प्रदेश की उन्नति की आधारशिला हैं, इसलिए उनका सशक्त होना एक विकसित राज्य का प्रमुख आधार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमाह बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली राशि से महिलाओं को आर्थिक संबल मिलता है और वे परिवार के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण खर्चों को बिना किसी बाधा के पूरा कर पाती हैं। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे और पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ निरंतर मिलता रहे।

उन्होंने भरोसा जताया कि यह योजना आने वाले समय में लाखों परिवारों के जीवन में स्थायी सकारात्मक बदलाव लाएगी और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 को हुई थी, जिसके बाद अब तक 21 किस्तों के जरिये कुल 13,671.68 करोड़ रुपये लाभार्थियों तक पहुँचाए जा चुके हैं। इस माह 67,78,674 महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी गई।

67,71,012 हितग्राहियों को 633.89 करोड़ रुपये

नियद नेल्ला नार क्षेत्र की 7,662 महिलाओं को 76.30 लाख रुपये

इस प्रकार 22वीं किस्त के अंतर्गत कुल 634.65 करोड़ रुपये पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सफलतापूर्वक अंतरित किए गए।

Share this

You may have missed