ब्रेकिंग-नदी के तेज बहाव में बहे 2 छात्र,1 की लाश बरामत,दूसरे की तालाश जारी-N.V. न्यूज़

Share this

N.V NEWS- जांजगीर चांपा: पिकनिक मनाने गए छात्रों के साथ हुए हादसे में 2 छात्र हसदेव नदी के बहाव में वह गए थे, आज दोपहर को एक छात्र प्रांजल देवांगन की शव को एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। वही दूसरा छात्र दिव्यांश कटकवार की तलाश अभी भी जारी है। दोनों  11वीं कक्षा के छात्र थे। हादसे के बाद से पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगा है।

मृतक प्रांजल

जांजगीर चाम्पा जिला, बलौदा के 8 युवक पिकनिक स्पाट देवरी चिचोली मे कल शाम पिकनिक मनाने गए थे, दोपहर 3 बजे 2 युवक  प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी मे नहाने के लिए गए और नदी की बाहव मे बहने लगे, जिसे देख कर दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नदी की गहराई मे जाने के कारण काफी  मसक्कत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली और दोनों युवक डूब गए। युवको ने अपने दोस्तों के नदी मे डुबाने की खबर परिजन और बलौदा पुलिस को दी, और पुलिस ने नगर सेना के साथ बिलासपुर सें एस डी आर एफ की टीम को बुलाया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना के गौतखोर हसदैव  नदी की गहाराइयों मे दोनों युवको की तलाश कर रहे है , वही देर रात तक एस डी आर एफ की टीम भी मौके मे पहुंचेगी।लेकिन घटना स्थल मे अंधेरा के कारण सुबह ही गौतखोर नदी मे उतर पाएंगे, पुलिस के मुताबिक नदी मे डूबे दोनों युवको की तलाश के बाद अब तक सफलता नहीं मिल पायी है।

Share this