11वीं के छात्र ने की खुदकुशी: सहपाठियों पर अश्लील फोटो भेजकर प्रताड़ित करने का आरोप, परिजन बोले– 9वीं से लगातार हो रहा था परेशान
Share this
बलौदा। पंतोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ना में 11वीं कक्षा के छात्र लोकेश यादव की आत्महत्या मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। परिजनों ने सहपाठियों पर लगातार प्रताड़ित करने और मोबाइल पर अश्लील फोटो एडिट कर भेजने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ना निवासी बंशी लाल यादव का 17 वर्षीय पुत्र लोकेश यादव पंतोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं (गणित) का छात्र था। 13 नवंबर को उसने घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके माता-पिता खेत में धान काटने गए थे और घर पर कोई नहीं था।
‘स्कूल से आया तो गुमसुम था’ – मां-पिता का आरोप
परिवार के अनुसार घटना से एक दिन पहले लोकेश स्कूल से लौटा तो बेहद उदास और घबराया हुआ था। वह बिस्तर पर लेट गया और उसके हाथ-पैर ढीले पड़े थे। पूछने पर उसने बताया कि क्लास के लड़के उसे चिढ़ाते और परेशान करते हैं।
परिजनों का दावा है कि यह प्रताड़ना 9वीं कक्षा से जारी थी। इस बार सहपाठियों ने उसके चेहरे को किसी अश्लील फोटो पर एडिट कर वाट्सऐप पर भेज दिया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया। डर के कारण लोकेश ने अपनी सिम कार्ड तोड़ दी और पिता की सिम अपने फोन में लगा ली, ताकि माता-पिता फोटो न देख पाएं।
मां ने बताया कि उन्होंने वह फोटो देखी थी, जिसमें चेहरा बेटे का था जबकि शरीर निर्वस्त्र था, जो स्पष्ट रूप से एडिटेड लग रहा था।
साइबर सेल को भेजा गया मोबाइल
पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है। छात्रों का कहना है कि सामान्य रूप से वे लोकेश को चिढ़ाते थे और वह भी कभी-कभी उन्हें चिढ़ाता था। मामले की जांच के लिए मोबाइल से संबंधित तथ्यों को साइबर सेल भेजा गया है।
हालांकि, परिजन और गांव के लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मज़ाक नहीं था, बल्कि गंभीर लेवल पर की गई मानसिक प्रताड़ना थी, जिसके चलते एक होनहार छात्र ने जान दे दी।
बेहद होशियार था लोकेश, आईपीएस बनने का सपना
पिता बंशी लाल के मुताबिक लोकेश पढ़ाई में बहुत तेज था। 10वीं बोर्ड में 84% अंक आए थे और स्कूल ने उसे शील्ड देकर सम्मानित भी किया था। वह आईपीएस बनने का सपना देखता था और अपनी दो छोटी बहनों—जो आठवीं और तीसरी में पढ़ती हैं—को भी अधिकारी बनाने की बात करता था।
दो महीने पहले भी की थी शिकायत
प्रभारी प्राचार्या अमर देवी लहरे ने बताया कि दो महीने पहले लोकेश ने शिक्षक से क्लास के लड़कों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी, लेकिन उसने किसी का नाम नहीं बताया था। उस दौरान शिक्षकों ने सभी छात्रों को समझाइश देकर ऐसा न करने की चेतावनी दी थी।
फिलहाल परिजनों की मांग पर पुलिस जांच तेज कर दी गई है। ग्रामीण भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
