Share this
NV News:- मुंगेली,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मुंगेली के द्वारा समाज के कुल गौरव भारत रत्न,देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का 118 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से समाज के जिलाध्यक्ष सोम वर्मा के निवास मे मनाया गया।
इस अवसर पर सोम वर्मा जिलाध्यक्ष कायस्थ समाज मुंगेली ने अपने उद्बोधन मे बताया की 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश का नेतृत्व शास्त्री जी ने किया उनका नारा ” जय जवान, जय किसान ” (“सैनिक की जय हो, किसान की जय हो”) युद्ध के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ, युवा जिलाध्यक्ष जीवन श्रीवास्तव ने बताया की शास्त्री जी गांधी जी से प्रभावित होकर 1920 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए उन्होंने सर्वेंट्स ऑफ़ द पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया(लोक सेवक मंडल), लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रमुख पदों पर रहे, युवा प्रदेश सह सचिव स्वप्निल वर्मा ने बताया की शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री,तीसरे विदेश मंत्री, रेल मंत्री व छठवें गृह मंत्री के रूप मे अपनी सेवा दी आज हम उनकी 118वीं जयंती मे शामिल होने आये हैं सभी उनके जीवन की उपलब्धियों को पढ़ें जाने ये आग्रह किया गया इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य:-रमेश श्रीवास्तव, अनीष श्रीवास्तव,नीरज वर्मा, कमल श्रीवास्तव, वंदना निगम, साधना वर्मा, सीमा वर्मा, ममता श्रीवास्तव, अनीता वर्मा,रीता वर्मा, पवित्र निगम, शिवम श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे.