10वी राष्टीय सब जूनियर टांग ऑल मुड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 15से 17अप्रैल को हैदराबाद में

Share this

NV News:-   बिलासपुर , 10 वी राष्ट्रीय टांग आल मुड़ो चैंपियनशिप का आयोजन टांग आल मुड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया v तेलंगाना टांग आल मुड़ो एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 अप्रैल तक हैदराबाद में किया जा रहा है छत्तीसगढ़। टांग ऑल मुड़ो एसोसिएशन के मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में आयोजित है प्रतियोगिता में देश भर से 400खिलाड़ी भाग लेगे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी भाग लेगे , छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खिलाड़ी विद्यालीन खिलाड़ी ,प्रतियोगिता की तैयारिया कर रह है , छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों का चयन 9 अप्रैल को पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में 10बजे राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जावेगा ,जिन जिन खिलाड़ियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेना है वह चयन में। आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र व अंकसूची लेकर चयन स्पर्धा में भाग ले सकते है चयन प्रतियोगिता पूर्णत निशुल्क है ,प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले बालक बालिका खिलाडियों का चयन राष्टीय प्रतियोगिता में किया जावेगा ,प्रतियोगिता में 14वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है ,इस मार्शल आर्ट स्कूल खेल में सम्मिलित है

Share this