10 माह की बच्ची को मिली नौकरी, जानिए पूरी खबर

Share this

NV News:–   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग में एक दस माह की बच्ची राधिका का अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया। अफसरों की मानें तो रायपुर मंडल के इतिहास में संभवतः यह पहला मामला है।

जब इतने छोटी उम्र के बच्चे का अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया गया। इस दौरान बच्ची के अंगूठे और अंगुलियों का निशान भी लिया गया। अबोध बच्ची को उसके स्वजन लेकर रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग पहुंचे थे।

रेलवे अफसरों के मुताबिक बच्ची राधिका के पिता राजेंद्र कुमार यादव पीपी यार्ड भिलाई में सहायक के पद पर कार्यरत थे और चरोदा में रेलवे आवास में रहते थे। उनका गृह निवास मंदिर हसौद क्षेत्र में है। बीते एक जून को मंदिर हसौद की ओर से भिलाई आने के दौरान मंदिर हसौद में ही सडक दुर्घटना में राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी मंजू यादव की मौत हो गई थी। हादसे के समय बच्ची राधिका भी अपने माता-पिता के साथ बाइक में मौजूद थी और जीवित बच गई थी। माता पिता के निधन के बाद राधिका अपनी दादी के पास ही मंदिर हसौद में ही रह रही है।

Share this