सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा: उमरा यात्रियों की बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत—11 बच्चे भी शामिल
Share this
सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत में दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिससे इस हादसे की भयावहता कई गुना बढ़ गई है।
11 बच्चे भी हादसे का शिकार:-
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में मौजूद 11 बच्चे भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। कुल 43 यात्रियों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे। सभी उमरा की रस्में पूरी कर चुके थे और आगे के अनुष्ठानों के लिए मदीना की ओर बढ़ रहे थे।
हैदराबाद के थे सभी यात्री:-
मीडियावन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार सभी यात्री हैदराबाद के निवासी थे। बस में सवार 43 लोगों में से केवल एक यात्री ही जीवित बच पाया है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे मुफरीहाट इलाके में हुई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए सऊदी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। भारत में भी इस भयावह घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।
परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों में मातम पसर गया। परिजनों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता और मृतकों के पार्थिव शरीर भारत लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
