Share this
NV News:- आज के समय में हर कोई कह रहा है कि आने वाले समय में लोग पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों का ही इस्तेमाल करेंगे. इसी कारण हर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च पर फोकस कर रही हैं. अब जापानी ऑटो मेकर होंडा ने दो नई इलेक्ट्रिक कारें बनाने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी होंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. दो नई इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण की घोषणा की और इनका टीजर भी जारी किया.
टीजर में दिखाई दे रहे तस्वीरों को देखकर कारों के डिजाइन की ज्यादा डिटेल का पता लगा पाना मुश्किल है, क्योंकि तस्वीर में कारों को कवर किया हुआ है. होंडा ने टीजर इमेज में दो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों को कवर के साथ दिखाया गया है. ट्वीट करते हुए कंपनी ने लिखा कि “फन-टू-ड्राइव हमारे डीएनए में है. होंडा ने दो इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट्स कार मॉडल बनाने की योजना की घोषणा की.”
हालांकि, इन कारों को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कारों को ग्लोबल बाजारों में पेश किया जाएगा.